लंदन :चेल्सी ने तीन गोल से पिछड़ने के बाद दमदार वापसी करते हुए मंगलवार रात यहां स्टैम्फर्ड ब्रिज पर खेले गए यूरोपीय चैम्पियंस लीग के ग्रुप-एच के एक बेहद रोमांचक मैच में अजाक्स के खिलाफ 4-4 से ड्रॉ खेला.
इस मैच के बाद ग्रुप-एच की तालिका बेहद रोचक हो गई है. पहले तीन स्थानों पर क्रमश: अजाक्स, चेल्सी और वेलेंसिया मौजूद है और तीनों टीमों के चार मैचों के बाद सात अंक हैं. हालांकि, गोल अंतर के आधार पर अजाक्स आगे हैं.
मैच की शुरुआत अजाक्स के लिए दमदार रही. दूसरे मिनट में ही मेहमान टीम ने अटैक किया और उसे फ्री-किक मिली. क्विंसी प्रॉमिस ने गोल करने का प्रयास किया और गेंद मेजबान टीम के स्ट्राइकर टैमी अब्राहम से लगकर गोल में चली गई.
चेल्सी हालांकि, जल्द ही वापसी करने में कामयाब रही. चौथे मिनट में ही उसे पेनाल्टी मिली और मिडफील्डर जॉर्जिनियो ने गेंद को गोल में डालने में कोई गलती नहीं की.
इसके बाद, मेहमान टीम ने पहले हाफ में मुकाबले को एकतरफा कर दिया. 20वें मिनट में प्रॉमिस ने गोल किया और 35वें मिनट में केपा आर्जीब्लागा के ओन गोल ने स्कोर 3-1 कर दिया.
दूसरे हाफ की शुरुआत में भी अजाक्स मेजबान टीम पर हावी नजर आई. 55वें मिनट में अजाक्स के लिए मुकाबले का चौथा गोल मिडफील्डर डॉनी वेन डे बीक ने दागा.