दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बेंगलुरू और मोहन बगान के बीच मैच 3-3 से ड्रॉ - ISL

बेंगलुरू की तरफ से क्लिटन सिल्वा (18वें मिनट) ने पेनल्टी पर गोल किया. उनके अलावा दानिश भट (26वें) और प्रिंस इबारा (72वें) ने गोल करके टीम को एक अंक दिलाने में अहम भूमिका निभायी.

Match between Bengaluru FC and Mohan Bagan draw 3-3
Match between Bengaluru FC and Mohan Bagan draw 3-3

By

Published : Dec 17, 2021, 2:55 PM IST

बामबोलिम:बेंगलुरू एफसी और एटीके मोहन बागान के बीच इंडियन सुपर लीग (ISL) फुटबॉल प्रतियोगिता का मैच गुरुवार को यहां 3-3 से ड्रा रहा जिससे इन दोनों टीम का जीत का इंतजार बढ़ गया.

बेंगलुरू की तरफ से क्लिटन सिल्वा (18वें मिनट) ने पेनल्टी पर गोल किया. उनके अलावा दानिश भट (26वें) और प्रिंस इबारा (72वें) ने गोल करके टीम को एक अंक दिलाने में अहम भूमिका निभायी.

मोहन बागान के लिए सुभाशीष बोस (13वें), ह्यूगो बोमोस (38वें) और रॉय कृष्णा (58वें मिनट) ने गोल किए. कृष्णा ने पेनल्टी को गोल में बदला.

इस ड्रा के बाद पूर्व चैम्पियन बेंगलुरू सात मुकाबलों में सिर्फ पांच अंक बटोरकर नौवें स्थान पर बरकरार है. उसके खाते में एक जीत और दो ड्रॉ है.

ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से EPL मैच स्थगित

मोहन बगान छह मैचों में आठ अंकों के साथ छठे स्थान पर कायम हैं. उसके खाते में दो जीत और दो ड्रॉ हैं.

इससे पहले दिग्गज फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड के छह खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.

क्लब ने गुरुवार को बताया कि गैरेथ बेल, मार्को एसेंसियो, रोड्रिगो और बैकअप गोलकीपर आंद्रे लुनिन संक्रमित पाए गए हैं जबकि एक दिन पहले मिडफील्डर लुका मोड्रिच और मार्सेलो भी पॉजिटिव पाए गए थे.

सहायक कोच डेविड एंकेलोटी भी संक्रमित पाए गए हैं. वह मैड्रिड के कोच कार्लो एंकेलोटी के बेटे हैं.

क्लब ने हालांकि संक्रमित लोगों की स्वास्थ्य स्थिति का जिक्र नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details