आइजॉल :सर्जियो बारबोजा के इंजुरी टाइम में किए गए निर्णायक गोल की मदद से आइजॉल एफसी ने राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए हीरो आई-लीग के 13वें सीजन के मैच में मेहमान पंजाब एफसी को 3-3 से ड्रॉ पर रोक दिया.
मेजबान आइजॉल ने चौथे मिनट में ही जोनाथन लालरावंगबावला के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली. लेकिन इसके एक मिनट बाद ही माकन विंकल ने गोल दागकर पंजाब को 1-1 से बराबरी पर ला दिया.
पंजाब ने फिर सर्जियो के गोल की मदद से 15वें मिनट में स्कोर को 2-1 कर दिया. लेकिन तीन मिनट बाद ही आइजॉल ने रोछरजेला के गोल से 2-2 की बराबरी हासिल कर ली.
I-LEAGUE : आइजॉल ने पंजाब को ड्रॉ पर रोका - FOOTBALL NEWS
आई-लीग के 13वें सीजन के मैच में आइजॉल एफसी और पंजाब एफसी का मैच 1-1 से ड्रॉ हो गया है.
![I-LEAGUE : आइजॉल ने पंजाब को ड्रॉ पर रोका I LEAGUE](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5446354-thumbnail-3x2-ileague.jpg)
I LEAGUE
ये भी पढ़े- फीफा 'टीम ऑफ द ईयर' चुनी गई बेल्जियम की टीम
15वें मिनट में सर्जियो बरबोरा ने धावा बोल दिया और उन्होंने बॉक्स के बाहर से मिले कॉर्नर पर गोल करके पंजाब को मुकाबले में 2-1 से आगे कर दिया. लेकिन आइजॉल ने इस बार बराबरी हासिल करने में कोई देरी नहीं की और तीन मिनट बाद ही रोछरजेला के गोल से 2-2 की बराबरी हासिल कर ली.