दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

I-LEAGUE : आइजॉल ने पंजाब को ड्रॉ पर रोका - FOOTBALL NEWS

आई-लीग के 13वें सीजन के मैच में आइजॉल एफसी और पंजाब एफसी का मैच 1-1 से ड्रॉ हो गया है.

I LEAGUE
I LEAGUE

By

Published : Dec 21, 2019, 12:34 PM IST

आइजॉल :सर्जियो बारबोजा के इंजुरी टाइम में किए गए निर्णायक गोल की मदद से आइजॉल एफसी ने राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए हीरो आई-लीग के 13वें सीजन के मैच में मेहमान पंजाब एफसी को 3-3 से ड्रॉ पर रोक दिया.

मेजबान आइजॉल ने चौथे मिनट में ही जोनाथन लालरावंगबावला के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली. लेकिन इसके एक मिनट बाद ही माकन विंकल ने गोल दागकर पंजाब को 1-1 से बराबरी पर ला दिया.

पंजाब ने फिर सर्जियो के गोल की मदद से 15वें मिनट में स्कोर को 2-1 कर दिया. लेकिन तीन मिनट बाद ही आइजॉल ने रोछरजेला के गोल से 2-2 की बराबरी हासिल कर ली.

मैच के दौरान आइजॉल और पंजाब एफसी के खिलाड़ी
इसके बाद 40वें मिनट में रोछरजेला ने एक बार फिर पेनाल्टी पर गोल दागकर आइजॉल को 3-2 से आगे कर दिया. लेकिन इंजुरी टाइम में सर्जियो ने पेनाल्टी पर गोल करके पंजाब को हार से बचा लिया और आइजॉल को 3-3 से ड्रॉ पर रोककर उसे अंक बांटने पर मजबूर कर दिया.मेजबान आइजॉल ने मैच में आक्रामक शुरुआत की और चौथे मिनट में बढ़त बना ली. टीम के लिए ये गोल जोनाथन लालरावंगबावला ने जेाए जेओहेरलियाना की मदद से किया. लेकिन पंजाब ने बराबरी हासिल करने में जरा सा भी देरी नहीं की. मेहमान टीम ने एक मिनट बाद ही छोथे के बेहतरीन गोल के सहारे अगले ही मिनट में बराबरी पा ली.

ये भी पढ़े- फीफा 'टीम ऑफ द ईयर' चुनी गई बेल्जियम की टीम

15वें मिनट में सर्जियो बरबोरा ने धावा बोल दिया और उन्होंने बॉक्स के बाहर से मिले कॉर्नर पर गोल करके पंजाब को मुकाबले में 2-1 से आगे कर दिया. लेकिन आइजॉल ने इस बार बराबरी हासिल करने में कोई देरी नहीं की और तीन मिनट बाद ही रोछरजेला के गोल से 2-2 की बराबरी हासिल कर ली.

आई लीग का ट्वीट
मैच के 40वें मिनट में आइजॉल को पेनाल्टी हासिल हुआ और रोछरजेला ने मैच का अपना दूसरा गोल करके मेजबान टीम को हाफ टाइम तक 3-2 की बढ़त दिला दी.दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने कई मौके बनाए, लेकिन वे इसे गोल में तब्दील नहीं कर पा रही थी. इसके बाद मुकाबला इंजुरी टाइम में चला गया, जहां ऐसा लग रहा था कि आइजोल मैच में पूरे तीन अंक हासिल कर लेगी.
सर्जियो बारबोजा
लेकिन किस्मत पंजाब के साथ थी. इंजुरी टाइम में पंजाब को पेनाल्टी हासिल हुई और बारबोजा ने इसे गोल में तब्दील करके पंजाब को 3-3 से बराबरी पर ला दिया. दोनों टीमों के बीच और कोई गोल देखने को नहीं मिला और मुकाबला 3-3 से ड्रॉ पर जाकर समाप्त हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details