दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मनीष सिसोदिया ने लॉन्च की सुदेवा दिल्ली एफसी की टीम - undefined

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सुदेवा दिल्ली एफसी की टीम लॉन्च करते हुए कहा कि यह अच्छी बात है कि अब किसी नेशनल लीग में दिल्ली की एक टीम होगी और दिल्ली वासियों के पास इस टीम को चीयर करने का मौका होगा.

Manish Sisodia
Manish Sisodia

By

Published : Nov 27, 2020, 7:51 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को सुदेवा दिल्ली एफसी की टीम लॉन्च की. यह टीम इस सीजन में पहली बार आई-लीग में खेलेगी.

सिविल लाइंस स्थित सुदेवा रेजिडेंशियल अकादमी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सिसोदिया के अलावा सुदेवा दिल्ली एफसी के संस्थापक अनुज गुप्ता के अलावा फुटबॉल दिल्ली के प्रमुख साजी प्रभाकरन भी मौजूद थे.

इस साल आई-लीग का आयोजन 9 जनवरी से कोलकाता में होना है. कोरोना महामारी के कारण आई-लीग एक ही स्थान पर आयोजित किया जा रहा है.

टीम लॉन्च करते हुए सिसोदिया ने कहा कि यह अच्छी बात है कि अब किसी नेशनल लीग में खालिस दिल्ली की एक टीम होगी और दिल्ली वासियों के पास इस टीम को चीयर करने का मौका होगा.

सिसोदिया ने कहा, "सुदेवा दिल्ली एफसी दिल्ली की टीम है. पहली बार दिल्ली की कोई फुटबॉल टीम आई-लीग में हिस्सा ले रही है और दिल्ली वासियों के लिए यह गर्व का विषय है. 9 जनवरी को जब कोलकाता में आई-लीग शुरु होगा तो दिल्ली वालों को अपनी टीम के मैच का इंतजार होगा और मुझे यकीन है कि वे अपनी टीम को टेलीविजन पर देखते हुए जरूर चीयर करेंगे. मैं भी करूंगा."

इस अवसर पर सुदेवा दिल्ली एफसी के संस्थापक अनुज गुप्ता ने कहा, "यह दिल्ली के लिए ऐतिहासिक पल है. इससे पहले दिल्ली की कोई टीम नेशनल लीग में नहीं खेली. मेरा सपना दिल्ली को एक टीम देना था. टीम बन गई है अब हम खालिस भारतीय टीम के साथ नेशनल लीग में चमक बिखेरने के लिए तैयार हैं. हमारा लक्ष्य अच्छा खेलना होगा और कोलकाता में 9 जनवरी से हम अच्छा खेलते हुए खुद को साबित करने का प्रयास करेंगे."

फुटबॉल दिल्ली के प्रमुख साजी प्रभाकरन ने कहा कि दिल्ली की एक टीम होना शानदार पल है और उन्हें आशा है कि यह टीम दिल्ली वालों के दिल के करीब रहेगी और आने वाले समय में इस टीम से कोई रोनाल्डो या मेसी निकलेगा क्योंकि भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं बस उसे निखारने की जरूरत है. इस क्रम में सुदेवा एफसी के पास अच्छी सुविधाएं हैं और उसके संस्थापक के पास विजन और कुछ कर गुजरने की ललक है.

For All Latest Updates

TAGGED:

d

ABOUT THE AUTHOR

...view details