मैनचेस्टर: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने कहा है कि वह उरुग्वे के फॉरवर्ड एडिंसन कवानी के साथ जारी अनुबंध को आगे बढ़ाना चाहती है.
मैनचेस्टर युनाइटेड के कोच ओले गनर सोल्सजाएर ने कहा है कि क्लब पहले ही कवानी के अनुबंध को आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है.
33 साल के कवानी अक्टूबर में एक साल के करार पर मैनचेस्टर युनाइटेड से जुड़े थे और उनके पास करार को आगे बढ़ाने का मौका है. कवानी के शानदार गोल की मदद से मैनचेस्टर युनाइटेड ने एडिसन पार्क में खेले गए मुकाबले में एवर्टन को 2-0 से हराकर काराबाओ कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था.