दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रूनी के 11 साल के बेटे के साथ मैनचेस्टर यूनाइटेड ने किया करार - Premier League

दिग्गज फुटबॉलर वेन रूनी के बेटे काई रूनी ने अपने पिता के क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड से साथ करार किया. इस पर वेन रूनी अपने बेटे के साथ तस्वीर पोस्ट कर खुशी जाहिर की है.

रूनी
रूनी

By

Published : Dec 18, 2020, 1:41 PM IST

मैनचेस्टर: मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व कप्तान वेन रूनी के बेटे काई रूनी ने अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए क्लब की यूथ टीम के साथ करार किया है. रूनी ने अपने 11 साल के बेटे काई के मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ करार करते हुए फोटो शेयर की है. इसमें वह अपने बेटे के साथ हैं.

रूनी ने इस फोटो के साथ लिखा, "गर्व का दिन. काई ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ किया करार. कड़ी मेहनत करते रहो बेटे."

लेवानडॉस्की ने जीता FIFA बेस्ट मेन्स प्लेयर अवॉर्ड

38 साल के रूनी इस समय दूसरी डिविजन की टीम डर्बी के मैनेजर के तौर पर काम कर रहे हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रूनी ने यूनाइटेड के साथ 13 साल का करियर बिताया है और 559 मैचों में 253 गोल किए हैं.

रूसी और उनकी पार्टनर कोलीन के चार बेटे हैं जिनमें से काई सबसे बड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details