मैनचेस्टर: इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने स्ट्राइकर एडिसन कवानी और फाकुंडा पेलिस्ट्री के साथ करार किया है. कवानी ने क्लब के साथ के एक साल का करार किया है लेकिन अनुबंध में विस्तार देने का प्रावधान भी है. वहीं पेलीस्ट्री ने पांच साल का करार किया है और उनके अनुबंध में भी एक साल के विस्तार का प्रावधान है.
कवानी ने फ्रांस लीग और इटली की सीरी-ए लीग में गोल्डन बूट का पुरस्कार जीता है.
यूरोप में 2007 से आने के बाद उन्होंने कुल 341 गोल किए हैं जिसमें UEFA चैम्पियंस लीग में किए गए 35 गोल भी शामिल हैं.
इस फॉरवर्ड खिलाड़ी ने फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के साथ 6 लीग खिताब जीते हैं और 200 गोल किए हैं और वो उनके लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं.