मैनचेस्टर: पार्टिजन बेल्गड्र को गुरुवार रात यूरोपा लीग के ग्रुए-एल के मैच में मात देकर इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने टूर्नामेंट के राउंड ऑफ-32 में जगह बना ली है. यूनाइटेड ने एकतरफा मैच में बेल्ग्रेड को 3-0 से करारी शिकस्त दी.
मेजबान टीम के लिए इस मैच में मेसन ग्रीनवुड, एंथोनी मार्टियल और मार्कस रैशफर्ड ने गोल किए.
पहले हाफ में यूनाइटेड का प्रदर्शन दमदार रहा. 21वें मिनट में ही मेजबान टीम को बेहतरीन मौका मिला और ग्रीनवुड ने गेंद को गोल में डालकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी.