दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

यूरोपा लीग : नॉकआउट स्तर पर पहुंची मैनचेस्टर यूनाइटेड - यूरोपा लीग

यूरोपा लीग के ग्रुए-एल के मैच में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने पार्टिजन बेल्गड्र को 3-0 से हराकर राउंड ऑफ-32 में जगह बनाई.

Manchester

By

Published : Nov 8, 2019, 2:57 PM IST

मैनचेस्टर: पार्टिजन बेल्गड्र को गुरुवार रात यूरोपा लीग के ग्रुए-एल के मैच में मात देकर इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने टूर्नामेंट के राउंड ऑफ-32 में जगह बना ली है. यूनाइटेड ने एकतरफा मैच में बेल्ग्रेड को 3-0 से करारी शिकस्त दी.

मेजबान टीम के लिए इस मैच में मेसन ग्रीनवुड, एंथोनी मार्टियल और मार्कस रैशफर्ड ने गोल किए.

वीडियो

पहले हाफ में यूनाइटेड का प्रदर्शन दमदार रहा. 21वें मिनट में ही मेजबान टीम को बेहतरीन मौका मिला और ग्रीनवुड ने गेंद को गोल में डालकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

मेजबान टीम जल्द ही अपनी बढ़त को दोगुना करने में भी कामयाब रही. 33वें मिनट में मार्शियल ने गोल किया और मुकाबले पर अपनी टीम की पकड़ मजबूत कर दी.

मैनचेस्टर यूनाइटेड

दूसरे हाफ की शुरुआत भी यूनाइटेड के लिए दमदार रही. 49वें मिनट में यूनाइटेड ने बेहतरीन अटैक किया और रैशफर्ड ने दमदार गोल करते हुए मेजबान टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.

इस जीत के बाद, यूनाइटेड 10 अंकों के साथ ग्रुप तालिका में पहले पायदान पर काबिज है. तीसरे स्थान पर मौजूद बेल्ग्रेड के चार अंक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details