लंदन: मैनचेस्टर युनाइटेड के स्ट्राइकर मार्कस रैशफोर्ड ने हाल ही में एक प्रशंसक द्वारा नस्लीय टिप्पणी का शिकार हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का बचाव किया है और कहा है कि वो देश के हीरो हैं. आर्चर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ बे ओवल मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन एक प्रशंसक ने नस्लीय टिप्पणी कसी थी.
रैशफर्ड ने कहा,"वो बेहतरीन प्रतिभा हैं और पहले से ही राष्ट्रीय हीरो हैं. आप बेहतर के हकदार हो भाई इसलिए अपना काम करते रहो."
आर्चर ने सोमवार को ट्वीट किया था,"अपनी टीम को बचाते हुए बल्लेबाजी के दौरान नस्लीय टिप्पणी सुनना मेरे लिए निराशाजनक था."
तेज गेंदबाज ने लिखा,"इस सप्ताह दर्शक शानदार रहे सिवाए एक शख्स के. बार्मी आर्मी शानदार रही."