दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैनचेस्टर युनाइटेड ने बढ़ाया पॉल पोग्बा के साथ करार - मैनचेस्टर युनाइटेड न्यूज

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पोग्बा अब 2022 तक क्लब में रहेंगे. उनका करार इस सीजन के बाद खत्म हो रहा था. पोग्बा अभी तक इस सीजन इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में टीम के सभी तीनों मैचों में शुरुआती टीम में थे.

manchester United increases contract with paul pogba
manchester United increases contract with paul pogba

By

Published : Oct 17, 2020, 1:44 PM IST

लंदन: इंग्लैंड के फुटबाल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने अपने स्टार खिलाड़ी पॉल पोग्बा के करार को एक साल के लिए बढ़ा दिया है.

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पोग्बा अब 2022 तक क्लब में रहेंगे. उनका करार इस सीजन के बाद खत्म हो रहा था.

पोग्बा अभी तक इस सीजन इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में टीम के सभी तीनों मैचों में शुरुआती टीम में थे.

पॉल पोग्बा

अंतरराष्ट्रीय ब्रेक के दौरान उन्होंने कहा था कि स्पेनिश लीग रियल मेड्रिड के साथ खेलना उनका सपना है.

पोग्बा के करार को बढ़ाने का फैसला कुछ सप्ताह पहले लिया गया था.

फ्रांस की विश्व विजेता टीम के सदस्य पोग्बा 2016 में इटली के युवेंटस से मैनचेस्टर युनाइटेड में आए थे.

बता दें कि दूसरी ओर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम मुंबई सिटी एफसी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय टीम के फॉरवर्ड फारूख चौधरी के साथ तीन साल का अनुबंध करने की घोषणा की.

मुंबई के अंबरनाथ के रहने वाले 23 वर्षीय चौधरी अग्रिम पंक्ति में दाएं या बाएं छोर पर खेल सकते हैं. इसके अलावा वो मध्यपंक्ति में भी अपनी भूमिका निभा सकते हैं.

क्लब द्वारा जारी बयान में चौधरी ने कहा, "अपने घरेलू शहर की टीम का प्रतिनिधित्व करने का अहसास सबसे हटकर है. मैं मुंबई सिटी का यह मौका देने के लिये आभार व्यक्त करता हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details