दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैनचेस्टर युनाइटेड के फैंस के लिए बुरी खबर, गोलकीपर डेविड डी गिया हुए चोटिल - गोलकीपर डेविड डी गिया

मैनचेस्टर यूनाइटेड के गोलकीपर डेविड डी गिया चोटिल होने के कारण इस सप्ताह लिवरपूल के खिलाफ होने वाले इंग्लिश प्रीमियर लीग मैच में खेलना नामुमकिन है.

david de gea

By

Published : Oct 17, 2019, 1:12 PM IST

मेड्रिड : मैनचेस्टर युनाइटेड की पेरशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. 2019-20 सीजन में खराब शुरुआत के साथ ही उसके कई शीर्ष खिलाड़ी चोटिल हैं और इसमें अब गोलकीपर डेविड डी गिया का नाम भी शामिल हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्पेन ने मंगलवार रात स्वीडन के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला. मुकाबले के दौरान 59वें मिनट में डी गिया को पांव में चोट लगी.

डी गिया चोटिल होने के बाद मैदान में गिर गए और मुख्य कोच रोबटरे मोरेनो को उनकी जगह केपा र्अीजाब्लागा को मौका देना पड़ा.

मैच के बाद कोई मेडिकल रिपोर्ट पेश नहीं किया गया, लेकिन डी गिया का इस सप्ताह लिवरपूल के खिलाफ होने वाले इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मैच में खेलना लगभग नामुमकिन है.

यह भी पढ़ें- BCCI अध्यक्ष बनते ही सौरव ने दिए टीम इंडिया में बदलाव के संकेत, कोहली पर दिया बड़ा बयान

युनाइटेड लीग तालिका में नौ अंकों के साथ फिलहाल, 12वें पायदान पर काबिज है जबकि लिवरपूल 24 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details