दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एडिसन कवानी के समर्थन में आया क्लब, कहा- कवानी नस्लवाद के सख्त खिलाफ - Premier League

क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने कहा है कि उनके स्ट्राइकर एडिंसन कवानी को पता नहीं था कि उनके शब्दों को कैसे तोड़ मरोड़कर पेश किया जा सकता है और वह उस पोस्ट के लिए माफी मांग चुके हैं.

एडिसन कवानी
एडिसन कवानी

By

Published : Jan 1, 2021, 11:34 AM IST

मैनचेस्टर : अश्वेत लोगों के लिए स्पेनिश भाषा के एक फिकरे का इस्तेमाल करने वाले मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्ट्राइकर एडिंसन कवानी पर इंग्लिश फुटबॉल संघ ने तीन मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है हालांकि इस खिलाड़ी का कहना है कि वह संबोधन उन्होंने प्यार से दिया था.

कवानी पर एक लाख पाउंड का जुर्माना भी लगाया गया है.

एफए ने कहा कि उसकी टिप्प्णी अपमानजनक, अनुचित, आक्रामक और खेल की छवि को ठेस पहुंचाने वाली थी. उरूग्वे के इस स्ट्राइकर ने अक्टूबर में प्रीमियर लीग मैच में यूनाइटेड की 3-2 से जीत में दो गोल करने के बाद इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट की थी.

चेल्सी को हुआ चार करोड़ 40 लाख डॉलर का मुनाफा, टर्नओवर में गिरावट

कवानी इसके लिए पहले ही माफी मांग चुके हैं. क्लब ने कहा, "एडिंसन कवानी को पता नहीं था कि उनके शब्दों को कैसे तोड़ मरोड़कर पेश किया जा सकता है. वह उस पोस्ट के लिए माफी मांग चुके हैं. उनका कहना है कि एक करीबी दोस्त के बधाई संदेश पर धन्यवाद देने के लिए उन्होंने उन शब्दों का इस्तेमाल किया था और वह फुटबॉल में नस्लवाद के सख्त खिलाफ हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details