दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EPL: मैनचेस्टर सिटी के 21 मैचों से चले आ रहे विजयक्रम को मैनचेस्टर युनाइटेड ने तोड़ा - मैनचेस्टर सिटी Manchester United

इस हार के बाद भी मैनचेस्टर सिटी 28 मैचों में 65 अंकों के साथ टॉप पर कायम है. उसके मैनचेस्टर युनाइटेड से 11 अंक ज्यादा है.

EPL
EPL

By

Published : Mar 8, 2021, 3:48 PM IST

लंदन: मैनचेसटर युनाइटेड ने ऐतिहाद स्टेडियम में खेले गए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वी मैनचेस्टर सिटी को 2-0 से हराकर सभी प्रतियोगिताओं में पिछले 21 मैचों से चले आ रहे उसके जीत के सिलसिले को तोड़ दिया.

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार रात खेले गए इस मुकाबले में मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए ब्रुनो फर्नाडीज ने दूसरे मिनट में पेनाल्टी पर गोल करके टीम को 1-0 से आगे कर दिया.

इसके बाद ल्यूक शॉ ने 50वें मिनट में दूसरा गोल करते हुए युनाइटेड को 2-0 की शानदार बढ़त दिला दी. मैनचेस्टर युनाइटेड ने इस बढ़त को अंत तक कायम रखते हुए मैनचेस्टर सिटी के पिछले 21 मैचों से जारी विजयक्रम को तोड़ दिया.

इस हार के बाद भी मैनचेस्टर सिटी 28 मैचों में 65 अंकों के साथ टॉप पर कायम है. उसके मैनचेस्टर युनाइटेड से 11 अंक ज्यादा है.

LA LIGA : बार्सिलोना ने ओसासुना को 2-0 से हराया

मैनचेस्टर युनाइटेड लीग में घर से बाहर पिछले 22 मैचों से अजेय है और इसमें से उसने 14 जीते भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details