दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैनचेस्टर यूनाईटेड ने विला को 2-1 से हराया, लीवरपूल के बराबर अंक - Aston Villa

एस्टन विला के खिलाफ मैनचेस्टर यूनाईटेड के लिए एंथोनी मार्शल (40') और ब्रूनो फर्नांडिस (61' P) ने गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिलाई.

मैनचेस्टर यूनाईटेड
मैनचेस्टर यूनाईटेड

By

Published : Jan 2, 2021, 12:36 PM IST

मैनचेस्टर: ब्रूनो फर्नांडिस के पेनल्टी पर दागे गोल की बदौलत मैनचेस्टर यूनाईटेड ने शुक्रवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग में एस्टन विला को 2-1 से हराया.

इस जीत से मैनचेस्टर यूनाईटेड के शीर्ष पर चल रहे लीवरपूल के समान 16 मैचों में 33 अंक हो गए हैं लेकिन खराब गोल अंतर के कारण टीम दूसरे स्थान पर है.

ISL-7 : नए साल की शुरुआत जीत से करना चाहेगा मुम्बई सिटी एफसी

यूनाईटेड की ओर से फर्नांडिज के अलावा एंथोनी मार्शल ने गोल दागा जबकि एस्टन विला की ओर से एकमात्र गोल बरट्रेंड ट्रेंओरे ने किया. फर्नांडिज का 11 महीने पहले टीम से जुड़ने के बाद पेनल्टी का यह नौवां गोल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details