लंदन: कोविड-19 महामारी से प्रभावित स्थानीय फूडबैंकों की मदद के लिए मैनचेस्टर यूनाईटेड और मैनचेस्टर सिटी ने मिलकर 1,17,000 डालर दान में दिए.
मैच के दौरान मैनचेस्टर यूनाईटेड और मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ी सामान्य तौर पर मैनचेस्टर के दोनों क्लबों के घरेलू मैचों के दौरान प्रशंसकों के समूह इन फूड बैंक (खाद्य पदार्थों को जरूरतमंदो के लिये सुरक्षित रखना) के लिए धन एकत्रित करते हैं, लेकिन कोरोना वायरस के कारण लोगों के इकट्ठा होने पर कम से कम 30 अप्रैल तक पांबदी के कारण इंग्लैंड में फुटबॉल मैचों का आयोजन नहीं हो रहा है.
कोरोनावायरस का फुटबॉल पर असर दोनों क्लबों ने एक संयुक्त बयान में कहा, "हमें गर्व है कि हमारे समर्थक इन स्थानीय फूड बैंक की मदद में अहम भूमिका निभाते हैं और कोरोना वायरस का असर इन चैरिटी पर भी पड़ने की संभावना है.
मैनचेस्टर यूनाईटेड और मैनचेस्टर सिटी के लोगो इसमें कहा गया, "अपने समुदाय के लिए इस संकट के समय पर हम अपने प्रशंसकों के साथ समाज के इन कमजोर सदस्यों की मदद के लिये एकजुट होकर खुश हैं. इस दान से ट्रसेल ट्रस्ट्स 19 फूडबैंक सेंटर की मदद होगी."