दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैनचेस्टर सिटी के महारेज, लापोरटे निकेल कोविड पॉजिटिव - COVID positive in Manchester city

दोनों खिलाड़ी इस समय ग्रेट ब्रिटेन में ही हैं और उनका आइसोलेशन पीरियड 10 दिन का है

manchester city
manchester city

By

Published : Sep 7, 2020, 9:29 PM IST

लंदन: इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी के रियाद महारेज और आयमेरिक लापोरटे कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अल्जारिया के महारेज और फ्रांस के लापोरटे ने ग्रेट ब्रिटेन की सरकार और प्रीमियर लीग के नियमों के हिसाब से अपने आप को आइसोलेट कर लिया है.

क्लब ने कहा है कि इन दोनों में से किसी भी खिलाड़ी में कोविडा-19 के संक्रमण नहीं थे.

केविन डि ब्रूएन

मैनचेस्टर सिटी को लीग के नए सीजन में अपना पहला मैच वोल्वरहैम्पटन वंडर्स के खिलाफ 21 सितंबर को खेलना है.

दोनों खिलाड़ी इस समय ग्रेट ब्रिटेन में ही हैं और उनका आइसोलेशन पीरियड 10 दिन का है इसलिए महारेज और लापोरटे सिटी के अगले मैच के लिए संभवत: उपलब्ध रहेंगे.

बता दें कि मैनचेस्टर सिटी में इस साल ये पहला मामला है जब खिलाड़ियों का नाम कोविड पॉजिटिव होने के बाद सामने आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details