दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्रीमियर लीग: सिटी ने टॉटेनहम को करीबी मुकाबले में हराया, पहुंची टॉप पर - चैम्पियंस लीग

ईपीएल के एक रोमांचक मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी ने अपने घरेलू मैदान पर टॉटेनहम हॉटस्पर पर 1-0 से जीत दर्ज की. इस मैच का अहम और इकलौता गोल युवा खिलाड़ी फिल फोडेन ने पांचवें मिनट में दागा.

सिटी

By

Published : Apr 21, 2019, 8:01 AM IST

मैनचेस्टर: मौजूदा चैंपियन मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 34वें दौर के एक करीबी मैच में टॉटेनहम हॉटस्पर को 1-0 से हरा दिया.

इस अहम जीत के बाद सिटी की टीम तालिका में दोबारा पहले स्थान पर पहुंच गई है. सिटी के कुल 86 अंक हैं जबकि दूसरे पायदान पर काबिज लिवरपूल के 85 अंक हैं. वहीं इस हार के बाद टॉटेनहम 67 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद है.

मैनचेस्टर सिटी

आपको बता दें सिटी को यूरोपीय चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में टॉटेनहम के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन इस अहम मुकाबले में वो जीत दर्ज करने में कामयाब रही.

अपने घरेलू मैदान पर खेल रही सिटी ने दमदार शुरुआत की. टॉटेनहम के मुख्य कोच मॉरिसियो पोचेटिनो ने इस मुकाबले में पांच खिलाड़ियों को डिफेंस में तैनात किया था, लेकिन मेजबान टीम ने उसे पांचवें मिनट में ही भेद दिया.

'सोलशाएर को युनाइटेड का कोच बनाना गलत निर्णय'

पुर्तगाल के फारवर्ड बर्नाडो सिल्वा ने बाईं छोर से क्रॉस दिया जिसपर 18 गज के बॉक्स के अदंर से गोल करते हुए युवा खिलाड़ी फिल फोडेन ने अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

पहले हाफ में पिछड़ने के बाद मेहमान टीम को बराबरी करने के कई मौके मिले, लेकिन दक्षिण कोरिया के सोन ह्यूंग-मिन और डेनमार्क के क्रिस्टियन ऐरिक्सन उसे गोल में तबदील करने में कामयाब नहीं हो पाए.

अपनी टीम के साथ फिल फोडेन

दूसरी ओर सिटी के गोलकीपर एडरसन ने पहले हाफ के अंतिम क्षणों में बेहतरीन बचाव करके अपनी टीम को मुकाबले में बनाए रखा.

दूसरे हाफ में सिटी को बड़ा झटका लगा. बेल्जियम के स्टार मिडफील्डर केविन डे ब्रूने को चोटिल होने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा. उनके स्थान पर मेजबान टीम के कोच पेप गार्डियोला ने अनुभवी फर्नाडिन्हो को मौका दिया.

सिटी ने मैच में ज्यादा समय तक गेंद अपने नियंत्रण में रखा और मेहमान टीम को ज्यादा काउंटर अटैक के मौके भी नहीं दिए.

मुकाबले के अंतिम क्षणों में टॉटेनहम ने भरपूर प्रयास किया, लेकिन अपनी हार नहीं टाल पाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details