दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लिवरपूल को गॉर्ड आफ ऑनर देगी मैनचेस्टर सिटी टीम - गार्ड आफ ऑनर

गार्डियोला ने कहा कि लिवरपूल सम्मान का हकदार है. मैनचेस्टर सिटी की टीम जब लिवरपूल के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी तो मैच शुरू होने से पहले सिटी के खिलाड़ी लाइन में खड़े होकर चैंपियन लिवरपूल की सहराना करेगी और उसे सलामी देगी.

liverpool football
liverpool football

By

Published : Jun 28, 2020, 5:45 PM IST

मैनचेस्टर: इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) क्लब मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला ने पुष्टि की है कि उनके खिलाड़ी लीग के अगले मैच में लिवरपूल की टीम को गार्ड आफ ऑनर की सलामी देंगे.

30 साल बाद ईपीएल का ऐतिहासिक खिताब जीतने वाली लिवरपूल को अपना अगला मुकाबला मैनचेस्टर सिटी के साथ तीन जुलाई को खेलना है.

लिवरपूल फुटबॉल टीम

चेल्सी द्वारा मैनचेस्टर सिटी को 2-1 से हराने के बाद लिवरपूल ने हाल में इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया है. द रेड्स के नाम से मशहूर लिवरपूल 30 साल बाद अपने खिताबी सूखे को खत्म करने में सफल रही है.

गार्डियोला ने कहा कि लिवरपूल सम्मान का हकदार है. मैनचेस्टर सिटी की टीम जब लिवरपूल के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी तो मैच शुरू होने से पहले सिटी के खिलाड़ी लाइन में खड़े होकर चैंपियन लिवरपूल की सहराना करेगी और उसे सलामी देगी.

लिवरपूल फुटबॉल टीम

एक वेबसाइट ने गार्डियोला के हवाले से कहा, " निश्चित रूप से हम उन्हें गार्ड आफ आनर देने जा रहे हैं. जब लिवरपूल हमारे घर आएंगे तो हम उन्हें अविश्वसनीय तरीके से बधाई देंगे. हम ऐसा करने जा रहे हैं क्योंकि वे इसके हकदार हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details