दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

खेल पंचाट ने मैनचेस्टर सिटी पर से चैंपियंस लीग प्रतिबंध हटाया, ला लीगा अध्यक्ष ने की आलोचना - इंग्लिश प्रीमियर लीग

खेल पंचाट के इस फैसले के बाद तेबास ने कहा कि खेल पंचाट को पुनर्मूल्यांकन करने की आवश्यकता है. उन्होंने दावा किया कि यह किसी भी तरह से मानकों के अनुरुप नहीं है.

Manchester city
Manchester city

By

Published : Jul 13, 2020, 8:56 PM IST

मेड्रिड: .स्पेनिश लीग ला लीगा के अध्यक्ष जेवियर तेबास ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) क्लब मैनचेस्टर सिटी पर से चैंपियंस लीग में भाग लेने पर लगाए गए दो साल के प्रतिबंध हटाने के लिए खेल पंचाट की आलोचना की है.

यूईएफए ने 2012 से 2016 के बीच फाइनेंशियल फेयर प्ले (एफएफपी) नियमों के कथित उल्लंघन के मामले में मैनचेस्टर सिटी पर प्रतिबंध लगा दिया था. अगर सिटी पर से यह प्रतिबंध नहीं हटता, तो वे चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग में भाग नहीं ले सकती थी.

ला लीगा के अध्यक्ष जेवियर तेबास

खेल पंचाट के इस फैसले के बाद तेबास ने कहा कि खेल पंचाट को पुनर्मूल्यांकन करने की आवश्यकता है. उन्होंने दावा किया कि यह किसी भी तरह से मानकों के अनुरुप नहीं है.

तेबास ने पत्रकारों से कहा, " हमें यह पुनर्मूल्यांकन करना होगा कि क्या कैस उचित संस्था है, जिसमें फुटबॉल में संस्थागत निर्णयों की अपील किया जाता है. स्विट्जरलैंड एक ऐसा देश है, जिसकी मध्यस्थता का शानदार इतिहास रहा है. खेल पंचाट मानक के अनुरुप नहीं है."

मैनचेस्टर सिटी लोगो

खेल पंचाट ने न केवल मैनचेस्टर सिटी पर लगा प्रतिबंध हटाया बल्कि उसने उसके जुर्माने की राशि को भी घटाकर 1 करोड़ यूरो (85 करोड़ रुपये से ज्यादा) कर दिया था. यूईएएफए ने इससे पहले सिटी पर 3 करोड़ यूरो जुर्माने के रूप में जमा करने का आदेश दिया था.

खेल पंचाट ने एक बयान में कहा, "मैनचेस्टर सिटी एफसी ने प्रायोजन योगदान के रूप में इक्विटी फंडिंग को नहीं छिपाया, लेकिन यूईएफए अधिकारियों के साथ सहयोग करने में विफल रहा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details