दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैनचेस्टर सिटी के जीसस ब्राजील की टीम से बाहर - EPL news

एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, सिटी के कोच पेप गार्डियोला को अब अंतरराष्ट्रीय ब्रेक तक जीसस की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी.

Manchester city Suffer blow as Gabriel jesus join sergio aguero on injury list
Manchester city Suffer blow as Gabriel jesus join sergio aguero on injury list

By

Published : Sep 26, 2020, 9:41 PM IST

लंदन:इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर सिटी के स्ट्राइकर गेब्रियल जीसस चोट के कारण ब्राजील की राष्ट्रीय टीम से बाहर हो गए हैं.

एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, सिटी के कोच पेप गार्डियोला को अब अंतरराष्ट्रीय ब्रेक तक जीसस की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी.

जीसस को सोमवारा रात लीग के 2020-2021 के सीजन के मैच में वोल्वस को 3-1 के खिलाफ मिली जीत के दौरान चोट लग गई थी. जीसस ने इंजरी टाइम में गोल किया था.

गेब्रियल जीसस

चोट के कारण जीसस को गुरुवार को काराबाओ कप के तीसरे राउंड में बोर्नमाउथ के खिलाफ खेले गए मैच में शामिल नहीं किया गया था.

मैनचेस्टर सिटी को अब रविवार को एटिहाड स्टेडियम में लिसेस्टर सिटी के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीसस के बिना ही मैदान पर उतरना पड़ेगा.

बता दें इससे पहले इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर सिटी ने 2020-2021 के सीजन के मैच में वोल्वस को 3-1 से हरा दिया. मैनचेस्टर सिटी की टीम हाफ टाइम तक 2-0 से आगे थी. इस दौरान डी ब्रुयने ने 20वें मिनट में पेनाल्टी पर और फोडेन ने 32वें मिनट में गोल किए.

हाफ टाइम के बाद वोल्वस ने जिमेनेज के 78वें मिनट में किए गए गोल की मदद से अपना खाता खोल लिया. जिमेनेज ने पिछले सीजन में टीम के लिए 27 गोल दागे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details