दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैनेचस्टर सिटी ने पुर्तगाल के रूबेन डियास के साथ किया करार - रूबेन डियास

डियास ने बेनफिका के साथ तीन सीजन तक 100 से अधिक मैच खेले थे, जहां उन्होंने क्लब के साथ 2018-19 में लीग का खिताब जीता था. इसके अलावा वो पुर्तगाल के लिए भी 19 मैच खेल चुके हैं.

manchester city signs Portugal footballer Ruben Dias
manchester city signs Portugal footballer Ruben Dias

By

Published : Sep 30, 2020, 4:28 PM IST

मैनचेस्टर:इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) क्लब मैनचेस्टर सिटी ने पुर्तगाल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रूबेन डियास के साथ करार पूरा कर लिया है. 23 वर्षीय डियास पुर्तगाल के क्लब बेनफिका से मैनचेस्टर सिटी के साथ जुड़े हैं. उन्होंने सिटी के साथ 6 साल का करार किया है और अब वो 2026 तक क्लब के साथ बने रहेंगे.

डियास ने बेनफिका के साथ तीन सीजन तक 100 से अधिक मैच खेले थे, जहां उन्होंने क्लब के साथ 2018-19 में लीग का खिताब जीता था. इसके अलावा वो पुर्तगाल के लिए भी 19 मैच खेल चुके हैं.

रूबेन डियास

डियास ने कहा, "मैनचेस्टर सिटी जैसे क्लब में शामिल होने का अवसर मेरे लिए एक शानदार अवसर है और मैं इसे ठुकरा नहीं सकता."

उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि मैं यहां सुधार कर सकता हूं, एक क्लब में जिसकी महत्वाकांक्षाएं मेरी अपनी हैं और खिताब जीतने और सफल होने के लिए मैं यहां अपना सबकुछ दूंगा."

बता दें कि हाल ही में इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब वेस्ट ब्रोम ने क्रोएशिया के मिडफील्डर फिलिप क्रोविनोविच के साथ दोबारा करार किया है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 25 वर्षीय क्रोविनोविच पुर्तगाल के क्लब बेनफिका से वेस्ट ब्रोम क्लब के साथ जुड़े हैं. वो पिछले सीजन में लोन पर वेस्ट ब्रोम के साथ जुड़े थे. उन्होंने पिछले सीजन में वेस्ट ब्रोम क्लब के लिए 40 मैचों में तीन गोल किए थे.

वेस्ट ब्रोम ने प्रीमियर लीग के इस सीजन में चेल्सी के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत की थी, जहां उसे 3-0 की बढ़त लेने के बावजूद 3-3 से ड्रॉ खेलना पड़ा था.

क्रोविनोविच ने कहा, "मुझे पता है कि इसमें थोड़ा समय लगा. लेकिन अब मैं यहां हूं और ये चीज मेरे लिए महत्वपूर्ण है. परिवार में वापसी करना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details