मैनचेस्टर :मैनचेस्टर सिटी के स्ट्राइकर सर्जियो एगुएरो कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं.
संक्रमित व्यक्ति के करीबी संपर्क के रूप में पहचान होने के बाद अर्जेन्टीना के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एगुएरो पहले ही पृथकवास में थे.
ये भी पढ़े: EPL :लिवरपूल का थमा अजेय कम्र, 68 मैच बाद बर्नले ने दी मात
एगुएरो ने गुरुवार को ट्वीट किया, "मेरे अंदर कुछ लक्षण दिख रहे थे और इससे उबरने के लिए मैं डॉक्टरों के निर्देशों का पालन कर रहा हूं."
ये भी पढ़े:दो पेनल्टी पर चूकने के बावजूद बार्सीलोना जीता
सिटी की ओर से रिकॉर्ड गोल दागने वाले एगुएरो मौजूदा सत्र में सिर्फ तीन मैचों में खेल पाए हैं. वो जून में सर्जरी के कारण पिछले सत्र के अंत और मौजूदा सत्र के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाए थे. अक्टूबर में उनकी पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था.