लंदन: मैनचेस्टर सिटी ने सभी प्रतियोगिताओं में अपनी लगातार 15वीं जीत दर्ज करते हुए एफए कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. मैनचेस्टर सिटी ने पांचवें राउंड के मुकाबले में स्वानसी सिटी को 3-1 से मात दी.
बुधवार रात खेले गए इस मैच में मैनचेस्टर सिटी के लिए काइल वाकर ने 30वें, रहीम स्टर्लिग ने 47वें और ग्रेबियल जीसस ने 50वें मिनट में गोल किया. स्वानसी सिटी के लिए अपना पदार्पण मैच खेल रहे व्हिटेकर ने 77वें मिनट में गोल किया.