साउथम्पटन : साउथम्पटन की तरफ से पहले सत्र में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले एडम्स ने खेल 16वें मिनट में लगभग 40 मीटर की दूरी से शॉट जमाया जो सिटी के गोलकीपर एडरसन मोरेस के ऊपर से गोल में समा गया. इसके बाद साउथम्पटन के गोलकीपर अलेक्स मैकार्थी ने कई अच्छे बचाव किये जिससे सिटी को लीग में अपने मैदान से इतर लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा.
साउथम्पटन ने मैनचेस्टर सिटी को 1-0 से हराया - चे एडम्स ने किया गोल
चे एडम्स के दर्शनीय गोल की मदद से साउथम्पटन ने इंग्लिश प्रीमियर लीग के रोमांच से भरे मैच में मैनचेस्टर सिटी को 1-0 से हराया.
Southampton
सिटी के खिलाड़ियों ने गोल में 26 शॉट जमाये लेकिन आखिरी क्षणों की चूक टीम पर भारी पड़ी. सिटी के अब 33 मैचों में 66 अंक हैं और वो दूसरे स्थान पर बना हुआ है.
इस हार से सिटी और पहले ही खिताब अपने नाम कर चुके लिवरपूल के बीच 23 अंकों का अंतर हो गया है. साउथम्पटन के 33 मैचों में 43 अंक हैं और वह 13वें स्थान पर पहुंच गया है. उसने प्रीमियर लीग के अगले सत्र में अपना स्थान पक्का कर दिया है.