दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

काराबाओ कप : आर्सेनल को हराकर मैनचेस्टर सिटी सेमीफाइनल में - Gabriel Jesus Foden

इंग्लिश फुटबॉल लीग के क्वार्टर फाइनल में मैनचेस्टर सिटी के लिए गैब्रियल जीसस (3'), महरेज (54'), फोडेन (59') और लापोट (73') ने गोलकर अपनी टीम को जीत दिलाई.

मैनचेस्टर सिटी
मैनचेस्टर सिटी

By

Published : Dec 23, 2020, 6:55 PM IST

लंदन: मौजूदा चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आर्सेनल को 4-1 से हराकर काराबाओ कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.

मैनचेस्टर सिटी ने मंगलवार को खेले गए इंग्लिश फुटबॉल लीग (ईएफएल) के क्वार्टर फाइनल में तीसरे मिनट में गैब्रियल जीसस के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली. हालांकि लाकाजेटे ने 31वें मिनट में गोल करके मेजबान आर्सेनल को 1-1 की बराबरी दिला दी.

मैनचेस्टर सिटी के लिए इसके बाद महरेज ने 54वें, फोडेन ने 59वें और लापोट ने 73वें मिनट में गोल किए.

आर्सेनल की टीम को पिछले आठ घरेलू और कप मैचों में से एक में भी जीत नहीं मिली है. मैनचेस्टर सिटी पिछले तीन सीजन से खिताब जीतती आ रही है.

इंग्लिश फुटबॉल लीग (ईएफएल) ने मंगलवार को ही घोषणा की थी कि कोरोनावायरस के कारण काराबाओ कप के फाइनल को अगले साल 25 अप्रैल को आयोजित कराया जाएगा.

EXCLUSIVE: युवा विंगर हलीचरण नारजरी ने कहा- भारतीय फुटबॉलरों के लिए ISL सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म

ईएफएल ने एक बयान में कहा था कि फाइनल की तारीख को आगे बढ़ाने का मकसद अधिक से अधिक दर्शकों को स्टेडियम में लाना है. काराबाओ कप का फाइनल अगले साल 28 फरवरी को खेला जाना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details