लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर सिटी ने युवा खिलाड़ियों को खरीदने के मामले में नियमों का उल्लंघन करने की बात मानी, जिसके कारण उस पर 3.39 लाख यूरो जुर्माना लगा. फीफा ने हालांकि, क्लब पर ट्रांसफर बैन नहीं लगाया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की मौजूदा चैम्पियन को 18 वर्ष की कम उम्र के खिलाड़ियों के अंतरराष्ट्रीय ट्रांसफर नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया, खासकर ट्रायल पीरियड और दोस्ताना मुकाबले से जुड़े नियम के लिए.