दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एफए कप खिताब जीतकर मैनचेस्टर सिटी ने रचा इतिहास, देखिए वीडियो - गेब्रियल जेसुस

एफए कप का खिताब जीतकर ईपीएल कल्ब मैनचेस्टर सिटी ने इतिहास रच दिया. इस जीत के साथ सिटी एक सीजन में तीन डोमेस्टिक खिताब अपने नाम करने वाली पहली इंग्लिश टीम बन गई है.

मैनचेस्टर सिटी

By

Published : May 19, 2019, 3:08 PM IST

लंदन: मैनचेस्टर सिटी ने वेम्बली स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में वॉटफर्ड को 6-0 से करारी शिकस्त देकर एफए कप का खिताब जीत लिया.

इस जीत के साथ ही सिटी ने एक सीजन में तीन खिताब जीतने का अभूतपूर्व कीर्तिमान भी स्थापित किया. ऐसा करने वाली सिटी पहली टीम बन गई है.

देखिए वीडियो

सिटी ने 2018-19 सीजन में इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) और लीग कप का खिताब भी अपने नाम किया है. वॉटफर्ड के खिलाफ सिटी के लिए गेब्रियल जेसुस और रहीम स्टर्लिग ने दो-दो गोल किए.

सिटी ने मैच की दमदार शुरुआत की और गेंद पर नियंत्रण रखते हुए विपक्षी टीम को परेशान किया. 26वें मिनट में डेविड सिल्वा ने गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी. इसके 12वें मिनट बाद जेसुस ने सिटी की बढ़त को दोगुना किया.

मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ी

दूसरा हाफ भी पूरी तरह से सिटी के नाम रहा और उसने वॉटफर्ड को वापसी का एक भी मौका नहीं दिया. मैच के 61वें मिनट में सिटी ने बेहतरीन मूव बनाया. इस बार केविन डे ब्रूने को मौका मिला और उन्होंने गेंद को गोल में डालने में कोई गलती नहीं की.

डे ब्रूने ने सात मिनट बाद, जेसुस को पास दिया जिन्होंने गोल दागकर स्कोर 4-0 कर दिया. स्टर्लिग ने अंत के 10 मिनटों में अपना जलवा बिखेरा. 81वें मिनट में उन्होंने मुकाबले का अपना पहला गोल किया जबकि छह मिनट बाद गेंद को फिर गोल में डालकर उन्होंने अपनी टीम की बड़े अंतर से जीत सुनिश्चित कर दी.

आपको बता दें सिटी का ये अबतक का छठा एफए कप खिताब है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details