दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'ला लीगा प्रमुख तेबास के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहा मैनचेस्टर सिटी' - la liga news

एक मीडिया हाउस ने सिटी के हवाले से कहा कि, "हम इस बात से अवगत हैं कि CAS द्वारा हमारी अपील पर फैसला सुनाए जाने के बाद से तेबास क्या कह रहे हैं."

Javier Tebas
Javier Tebas

By

Published : Jul 20, 2020, 8:52 AM IST

मैनचेस्टर: इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) क्लब मैनचेस्टर सिटी स्पेनिश लीग ला लीगा के अध्यक्ष जेवियर तेबास के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है. तेबास ने सिटी पर से चैंपियंस लीग में भाग लेने पर लगाए गए दो साल के प्रतिबंध हटाने के लिए CAS की आलोचना की थी.

UEFA ने 2012 से 2016 के बीच फाइनेंशियल फेयर प्ले (FFP) नियमों के कथित उल्लंघन के मामले में मैनचेस्टर सिटी पर प्रतिबंध लगा दिया था. CAS के इस फैसले के बाद तेबास ने कहा था कि CAS को एक बार फिर से मूल्यांकन करने की जरूरत है. उन्होंने दावा किया था कि ये किसी भी तरह से मानकों के हिसाब से नहीं है.

जेवियर तेबास

एक मीडिया हाउस ने सिटी के हवाले से कहा कि, " हम इस बात से अवगत हैं कि CAS द्वारा हमारी अपील पर फैसला सुनाए जाने के बाद से तेबास क्या कह रहे हैं."

सिटी ने कहा, " इस मामले को अब हमारी कानूनी टीम के पास भेजा गया है ताकि ये देखा जा सके कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई हो सकती है."

क्लब ने कहा, "क्लब के बारे में तेबास के विचार बिना किसी आधार के हैं. एक स्वतंत्र संस्था ने फैसला किया है कि हमें यूरोप से प्रतिबंधित करने का UEFA का फैसला गलत था."

तेबास ने पत्रकारों से कहा था, "हमें इसका मूल्यांकन फिर से करना होगा कि क्या CAS उचित संस्था है, जिसमें फुटबॉल में संस्थागत निर्णयों की अपील की जाती है. स्विट्जरलैंड एक ऐसा देश है, जिसकी मध्यस्थता का शानदार इतिहास रहा है. CAS मानक के अनुरूप नहीं है."

CAS ने न केवल मैनचेस्टर सिटी पर लगा प्रतिबंध हटाया बल्कि उसने उसके जुर्माने की राशि को भी घटाकर एक करोड़ यूरो कर दिया था. UEFA ने इससे पहले सिटी पर तीन करोड़ यूरो जुर्माने के रूप में जमा करने का

ABOUT THE AUTHOR

...view details