योकोहोमा: मौजूदा इंग्लिश प्रीमियर लीग चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी ने नए सीजन की शुरुआत से पहले हुए एक दोस्ताना मुकाबले में जापान के क्लब योकोहोमा एफएम को 3-1 से हराया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिटी के लिए इस मैच में केविन डे ब्रूने, रहीम स्टर्लिग और लुकस नमेचा ने गोल किए. मेजबान टीम के लिए एकमात्र गोल किएटा एंडो ने दागा.
ट्रॉफी के साथ मैच के बाद मैनचेस्टर सिटी और योकोहोमा एफएम की टीमे पहले हाफ में इंग्लिश क्लब ने दमदार शुरुआत की. सिटी ने अधिक बॉल पोजेशन रखा जिसका लाभ उसे 18वें मिनट में मिला. डे ब्रूने ने दमदार गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी.
मेजबान टीम हालांकि, जल्द ही वापसी करने में कामयाब रही. 23वें मिनट में एंडो ने गोल करते हुए योकोहोमा को बराबरी दिलाई. स्टर्लिग ने 40वें मिनट में गोल किया और स्कोर 2-1 करने में कामयाबी पाई.
मैच के बाद मैनचेस्टर सिटी और योकोहोमा एफएम की टीमे दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. सिटी ने अधिक अटैक किए, लेकिन मेजबान टीम की डिफेंस ने भी बेहतरीन काम किया.
इंजुरी टाइम (92वें मिनट) में नमेचा ने गोल करके सिटी की जीत सुनिश्चित कर दी.