दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EPL: डि ब्रूइन और महरेज के दो-दो गोल से मैनचेस्टर सिटी ने साउथम्पटन को हराया - James Ward Prose

इंग्लिश प्रीमियर लीग के मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी ने साउथम्पटन को एकतरफा हराया. इस मुकाबले में जीत के लिए केविन डि ब्रूइन ने 15वें और 59वें मिनट, रियाद महरेज ने 40वें और 55वें मिनट में और एक अन्य गोल इल्काय गुनडोगन (45 प्लस तीन मिनट) ने किया.

EPL
EPL

By

Published : Mar 11, 2021, 4:45 PM IST

मैनचेस्टर: केविन डि ब्रूइन और रियाद महरेज के दो-दो गोल की बदौलत मैनचेस्टर सिटी ने बुधवार को साउथम्पटन को 5-2 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के शीर्ष पर अपनी बढ़त 14 अंक की कर ली.

डि ब्रूइन ने 15वें और 59वें मिनट जबकि महरेज ने 40वें और 55वें मिनट में गोल दागे. टीम की ओर से एक अन्य गोल इल्काय गुनडोगन (45 प्लस तीन मिनट) ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में किया.

गोवा में मैदानों की देखभाल पर ISL ने तीन करोड़ रुपये से अधिक खर्चे

साउथम्पटन की ओर से जेम्स वार्ड प्रोज (25वें मिनट) और ची एडम्स (56वें मिनट) ने गोल किए.

इस जीत से सिटी के 29 मैचों में 68 अंक हो गए हैं. टीम ने मैनचेस्टर यूनाईटेड पर 14 अंक की बढ़त बना रखी है जिसके 28 मैचों में 54 अंक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details