मैनचेस्टर: केविन डि ब्रूइन और रियाद महरेज के दो-दो गोल की बदौलत मैनचेस्टर सिटी ने बुधवार को साउथम्पटन को 5-2 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के शीर्ष पर अपनी बढ़त 14 अंक की कर ली.
डि ब्रूइन ने 15वें और 59वें मिनट जबकि महरेज ने 40वें और 55वें मिनट में गोल दागे. टीम की ओर से एक अन्य गोल इल्काय गुनडोगन (45 प्लस तीन मिनट) ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में किया.