दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सुआरेज की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, क्लब वापसी की मिली मंजूरी - Atletico madrid news

क्लब ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर सुआरेज की अभ्यास पर लौटने की पुष्टि की. क्लब ने कहा है कि ऑफिशियल आरटी-पीसीआर टेस्ट में सुआरेज की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

Luis Suarez's corona report comes negative, asked to join he club
Luis Suarez's corona report comes negative, asked to join he club

By

Published : Dec 4, 2020, 12:32 PM IST

मैड्रिड: स्ट्राइकर लुइस सुआरेज की कोरोना रिपोर्ट अब निगेटिव आई है और अब वो अपने क्लब एटलेटिको मैड्रिड को फिर से ज्वाइन कर सकते हैं.

33 साल के सुआरेज इंटरनेशनल ब्रेक के दौरान 13 नवम्बर को अंतिम बार अपने देश उरुग्वे के लिए खेले थे. कोरोना के कारण वो लगभग एक महीने से अपने क्लब के लिए ला लीगा में नहीं खेल सके.

लुइस सुआरेज

क्लब ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर सुआरेज की अभ्यास पर लौटने की पुष्टि की. क्लब ने कहा है कि ऑफिशियल पीसीआर टेस्ट में सुआरेज की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

बार्सिलोना एफसी से एटलेटिको आने के बाद से सुआरेज छह मैचों में पांच गोल कर चुके हैं.

एटलेटिको को अपना अगला मैच शनिवार को वालाडोलिड के खिलाफ खेलना है.

इससे पहले बार्सिलोना में नए कोच कोएमन के आने के बाद से लुइस सुआरेज पर सबसे पहली गा गिरी थी और उनको क्लब से बाहर का रास्ता दिखाया गया था.

सुआरेज को मात्र 2 मिनट की कॉल पर क्लब को छोड़कर जाने के लिए कह दिया गया था जिसके बाद वो एटलेटिको मैड्रिड चले गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details