मैड्रिड: स्ट्राइकर लुइस सुआरेज की कोरोना रिपोर्ट अब निगेटिव आई है और अब वो अपने क्लब एटलेटिको मैड्रिड को फिर से ज्वाइन कर सकते हैं.
33 साल के सुआरेज इंटरनेशनल ब्रेक के दौरान 13 नवम्बर को अंतिम बार अपने देश उरुग्वे के लिए खेले थे. कोरोना के कारण वो लगभग एक महीने से अपने क्लब के लिए ला लीगा में नहीं खेल सके.
क्लब ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर सुआरेज की अभ्यास पर लौटने की पुष्टि की. क्लब ने कहा है कि ऑफिशियल पीसीआर टेस्ट में सुआरेज की रिपोर्ट निगेटिव आई है.