दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

उरूग्वे के सुआरेज और मुनोज कोरोना पॉजिटिव - रौद्र्रिगो मुनोज

उरूग्वे फुटबॉल संघ ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''ये तीनों स्वस्थ हैं और जरूरी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं.''

Luis Suarez
Luis Suarez

By

Published : Nov 17, 2020, 11:42 AM IST

उरूग्वे: उरूग्वे के लुई सुआरेज और गोलकीपर रौद्र्रिगो मुनोज कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं. उरूग्वे फुटबॉल संघ ने यह जानकारी दी.

राष्ट्रीय टीम के स्टाफर मटियास फाराल भी पॉजिटिव पाये गए हैं. ये दोनों खिलाड़ी ब्राजील के खिलाफ मंगलवार को दक्षिण अमेरिकी विश्व कप क्वालीफायर नहीं खेल सकेंगे.

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए सामने आई न्यूजीलैंड की T-20I और टेस्ट टीम, विलियमसन और बोल्ट को मिला आराम

उरूग्वे फुटबॉल संघ ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''ये तीनों स्वस्थ हैं और जरूरी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं.''

सुआरेज स्पेनिश लीग में अटलेटिको मैड्रिड के लिये बार्सीलोना के खिलाफ भी नहीं खेल सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details