दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EPL : सलाह के डबल से लिवरपूल का विजयी क्रम जारी - ईपीएल

वाटफोर्ड पर 2-0 से जीत के बाद लिवरपूल अब ईपीएल में 49 अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप स्थान पर मजबूती से कायम है.

Liverpool's
Liverpool's

By

Published : Dec 15, 2019, 1:43 PM IST

लंदन: मोहम्मद सलाह के शानदार दो गोलों की मदद से मौजूदा यूरोपीयन चैम्पियन लिवरपूल ने अपने घर में वाटफोर्ड को 2-0 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग में अपना विजयी क्रम जारी रखा है. लिवरपूल ने अक्टूबर के बाद से लीग में अब तक एक भी अंक नहीं गंवाया है. लिवरपूल अब 17 मैचों में 49 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर मजबूती से कायम है. लिसेस्टर सिटी दूसरे और मैनचेस्टर सिटी तीसरे नंबर पर है.

मिस्र के करिश्माई फुटबॉलर सलाह ने शनिवार रात एनफील्ड स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वाटफोर्ड की कमजोर कार्नर का फायदा उठाकर 37वें मिनट में गोल करके लिवरपूल को 1-0 से आगे कर दिया.

लिवरपूल टीम के सलाह

सलाह ने मैच में अपना दूसरा गोल निर्धारित समय से ठीक एक मिनट पहले ही दागा. उन्होंने फॉरवर्ड डिवोक ओरिगी से मिले पास पर शानदार तरीके से गोल करके लिवरपूल को 2-0 से जीत दिला दी.

लिरवलूल के पास तीन गोल करने का मौका था, लेकिन सादियो माने का हेडर से लगाया गया शॉट ऑफ साइड चला गया.

लिवरपूल को अपना अगला मैच 27 दिसंबर को मेजबान लिसेस्टर सिटी के साथ खेलना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details