दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लिवरपूल ने पहली बार क्लब वर्ल्ड कप जीतकर रचा इतिहास - लिवरपूल

फाइनल मुकाबले में फ्लेमेंगो को 1-0 से हराकर लिवरपूल ने पहली बार क्लब वर्ल्ड का खिताब जीत लिया है.

liverpool
liverpool

By

Published : Dec 22, 2019, 1:47 PM IST

दोहा :रोबटरे फीर्मिनो के इंजरी टाइम में किए गए विजयी गोल की मदद से लिवरवूल ने फ्लेमेंगो को 1-0 से हराकर पहली बार क्लब वर्ल्ड कप खिताब जीत लिया.

सेमीफाइनल में मोंटेरी के खिलाफ इंजुरी टाइम में गोल करके लिवरपूल को फाइनल में पहुंचाने वाले फीर्मिनो ने एक बार फिर से फाइनल में अपनी टीम के लिए इंजुरी टाइम (99वें मिनट) में गोल दागा और टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया.

विश्व कप जीतने के बाद खुशी मनाते लिवरपूल के खिलाड़ी
मौजूदा चैंपियंस लीग चैंपियन लिवरपूल की टीम दूसरी इंग्लिश क्लब बन गई है, जिसने क्लब वर्ल्ड कप जीता है. उससे पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 2008 में ये खिताब अपने नाम किया था.

ये भी पढ़े- LA-LIGA : मेसी के दम पर बार्सिलोना ने अलवेस पर हासिल की बड़ी जीत

शनिवार को खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लिवरपूल और फ्लेमेंगो के पास गोल करने के कई मौके आए, लेकिन निर्धारित समय तक भी गोल नहीं हुआ.

मैच के दौरान फ्लेमेंगो और लिवरपूल के खिलाड़ी
इसके बाद मुकाबला इंजरी टाइम में चला गया, जहां फीर्मिनो ने एक बार फिर से गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिला दी.इससे पहले, मेक्सिकन क्लब मोंटेरी ने सऊदी अरब की क्लब अल हिलाल को पेनाल्टी में 4-3 से हराकर टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details