दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ईपीएल : चेल्सी को हरा लिवरपूल ने फिर हासिल की बढ़त - चैल्सी न्यूज

लिवरपूल ने सीजन की दमदार शुरुआत करते हुए चेल्सी को 2-1 से हरा दिया है. लिवरपूल ने छह मैचों में छठी जीत हासिल की. उसके अब इंग्लिश प्रीमियर लीग में 15 अंक हो गए हैं.

Chelsea

By

Published : Sep 23, 2019, 12:49 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 4:36 PM IST

लंदन : इंग्लिश प्रीमियर लीग की शीर्ष टीम लिवरपूल ने सीजन की दमदार शुरुआत करते हुए चेल्सी को 2-1 से हरा दिया. एक समाचार एसेंजी के मुताबिक, रविवार को खेले गए मैच में ट्रेंट एलेक्जेंडर-अर्नाल्ड और रोबेटरे फर्मिनो ने लिवरपूल के लिए दो गोल किए जिसके दम पर लिवरपूल ने छह मैचों में छठी जीत हासिल की. उसके अब 15 अंक हो गए हैं.

चेल्सी बनाम लिवरपूल

वहीं मैनचेस्टर युनाइटेड की खराब शुरुआत जारी है. वेस्ट हैम युनाइटेड ने मैनचेस्टर को 2-0 से मात दी. वहीं क्रिस्टल पैलेस और वोल्व्स के बीच मैच 1-1 से ड्रॉ रहा.

तकरीबन एक घंटे 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने वाले आर्सेनल ने एस्टन विला को 3-2 से मात दे चौथे स्थान पर कब्जा जमा लिया है.

स्टैमफोर्ड ब्रिज पर खेले गए मैच में हाफ टाइम तक लिवरपूल 2-0 से आगे थी.

एलेक्जेंडर ने 14वें मिनट में गोल कर लिवरपूल को 1-0 से आगे कर दिया था. 30वें मिनट में फíमनो ने स्कोर 2-0 कर दिया.

चेल्सी के लिए एक मात्र गोल एन गोलो कांते ने 71वें मिनट में किया.

Last Updated : Oct 1, 2019, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details