न्यूकासल: लिवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 37वें दौर के मैच में शनिवार रात न्यूकासल युनाइटेड को 3-2 से मात देकर खिताब की दौड़ को बेहद रोचक बना दिया है.
आपको बता दें कि इस जीत के बाद लिवरपूल की टीम 94 अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. दूसरे स्थान पर मौजूद चैंपियन मैनचेस्टर सिटी के 92 अंक हैं, लेकिन उसने अभी तक 36 मैच खेले हैं. ईपीएल के एक सीजन में एक टीम 38 मुकाबले खेलती है. वहीं न्यूकासल इस हार के बाद 42 अंकों के साथ 14वें पायदान पर खिसक गई.
मैच की शुरुआत बेहद रोमांचक रही. 13वें मिनट में मेहमान टीम के स्टार खिलाड़ी डिफेंडर वर्जिल वेन डाइक ने गोल करते हुए स्कोर 1-0 कर दिया. जिसके सात मिनट बाद न्यूकासल को क्रिस्टियन एत्सू ने शानदार गाले करते हुए बराबरी दिलाई.