लंदन : इंग्लिश प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए गुरुवार को मैचों के कार्यक्रमों की घोषणा की गई. लीग की उपविजेता 19 सितंबर को वोल्वरहम्पटन के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरूआत करेगी. उसी दिन मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम क्रिस्टल पैलेस की मेजबानी करेगी.
ईपीएल : पहले मैच में लिवरपूल का सामना लीड्स से - मैनचेस्टर युनाइटेड
इंग्लिश प्रीमियर लीग चैंपियन लिवरपूल की टीम प्रीमियर लीग 2020-21 सीजन के पहले मैच में लीड्स की मेजबानी करेगी.
![ईपीएल : पहले मैच में लिवरपूल का सामना लीड्स से Premier League season opener](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8497627-thumbnail-3x2-epl---copy.jpg)
Premier League season opener
सिटी और युनाइटेड की टीम को एस्टन विला और बर्नले के खिलाफ अपना मुकाबला खेलना था, जिसे स्थगित कर दिया गया था. वहीं, चेल्सी की टीम 14 सितंबर को ब्राइटन से जबकि आर्सेनल की टीम 19 सितंबर को वेस्टहाम यूनाइटेड की मेजबानी करेगी.
सीजन के सभी मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे, लेकिन सामाजिक दूरी के नियमों के तहत दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति मिल सकती है.