दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ईपीएल : पहले मैच में लिवरपूल का सामना लीड्स से - मैनचेस्टर युनाइटेड

इंग्लिश प्रीमियर लीग चैंपियन लिवरपूल की टीम प्रीमियर लीग 2020-21 सीजन के पहले मैच में लीड्स की मेजबानी करेगी.

Premier League season opener
Premier League season opener

By

Published : Aug 20, 2020, 10:45 PM IST

लंदन : इंग्लिश प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए गुरुवार को मैचों के कार्यक्रमों की घोषणा की गई. लीग की उपविजेता 19 सितंबर को वोल्वरहम्पटन के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरूआत करेगी. उसी दिन मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम क्रिस्टल पैलेस की मेजबानी करेगी.

सिटी और युनाइटेड की टीम को एस्टन विला और बर्नले के खिलाफ अपना मुकाबला खेलना था, जिसे स्थगित कर दिया गया था. वहीं, चेल्सी की टीम 14 सितंबर को ब्राइटन से जबकि आर्सेनल की टीम 19 सितंबर को वेस्टहाम यूनाइटेड की मेजबानी करेगी.

इंग्लिश प्रीमियर लीग

सीजन के सभी मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे, लेकिन सामाजिक दूरी के नियमों के तहत दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details