मैनचेस्टर : लिवरपूल का लगातार 17 मैचों से चला आ रहा जीत का सिलसिला आखिरकार ओल्ड ट्रैफर्ड में ड्रॉ के साथ रुका जब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में उसके खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला.
ये मैनचेस्टर टीम की लिवरपूल के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर लगातार 7वीं जीत रही.
ओल गुनार की टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड जब रविवार को इस मुकाबले में जीत से केवल 5 मिनट दूर थी, तब एडम ललाना ने लिवरपूल के लिए बराबरी का गोल दागा.
PRIEMER LEAGUE : लिवरपूल का लगातार 17 जीत का सिलसिला ड्रॉ से रुका - लिवरपूल
प्रीमियर लीग में लिवरपूल और मैनचेस्टर यूनाइटेड के बीच मैच ड्रॉ हो गया है. इस ड्रॉ के साथ लिवरपूल का 17 मैचों में जीत का सिलसिला रूक गया है.
LIVERPOOL
ये भी पढ़े- ISL-6 : नॉर्थईस्ट युनाइटेड के खिलाफ घर में जीत के साथ शुरुआत चाहेगी बेंगलुरू एफसी
इससे पहले मार्कस रैशफोर्ड ने 36वें मिनट में गोल से मैनचेस्टर टीम को बढ़त दिलाई. लिवरपूल टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है और दूसरे नंबर पर मौजूद मैनचेस्टर सिटी (19 अंक) से उसकी बढ़त 6 अंकों की हो गई है.
मैनचेस्टर यूनाइटेड का 9 मैचों में चौथा मुकाबला ड्रॉ रहा और टीम 10 अंकों के साथ 13वें नंबर पर है.