दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्टार फुटबॉलर सादियो माने को सलाह! 'नया फोन नहीं ले सकते तो कम से कम स्क्रीन गार्ड ही नया लगवा लेते' - लीवरपूल

लीवरपूल के स्टार फुटबॉलर सादियो माने की उनके टूटे फोन के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं है.

SADIO
SADIO

By

Published : Jan 22, 2020, 5:24 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 12:19 AM IST

हैदराबाद:इंग्लैंड के सम्मानित फुटबॉल क्लब लीवरपूल के स्टार फुटबॉलर सादियो माने की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं.

ये तस्वीरे उनके टूटे हुए फोन की हैं. इस बात से लोग हैरान हैं कि एक ओर जहां करोड़ों कमाने वाले फुटबॉलर हाइप्रोफाइल जिंदगी जीते हैं, लग्जरी गाड़ियों में घूमते हैं वहीं साल के सिर्फ अपने क्लब से ही लगभग 73 करोड़ कमाने वाले सादियो माने किस वजह से टूटा फोन लिए घूम रहे हैं.

सादियो माने

इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर उनका काफी मजाक भी बनाया गया. एक शख्स ने लिखा की अगर नया फोन नहीं ले सकते तो कमसे कम स्क्रीन गार्ड ही नया लगवा लेते.

सादियो माने का प्रीमियर लीग करियर

इस पूरे मामले पर सादियो ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं फोन ठीक करा लूंगा.' जब उनसे पूछा गया कि वे नया फोन क्यों नहीं लेते है तो उन्होंने कहा, 'मैं ऐसे हजार फोन खरीद सकते हूं. मुझे महंगी गाड़िया, डायमंड की घड़ियां नहीं चाहिए. मैनें गरीबी देखी है मैं पढ़ने के लिए स्कूल नहीं जा पाया. यही वजह है कि मैंने अपने देश में स्कूल बनवाए ताकि बच्चे पढ़ सके, साथ ही उनके लिए फुटब़ॉल स्टेडियम भी बनवाए.'

ये भी पढ़े- I League: मोहन बगान से मिली हार के बाद ईस्ट बंगाल के कोच एलेजांड्रो ने दिया इस्तीफा

उन्होंने अपने मुश्किल दिनों को याद करते हुए कहा, 'मेरे पास खेलने के लिए जूते तक नहीं होते थे, अच्छे कपड़े भी नहीं थे, पेट भरने के लिए खाना तक नहीं होता था. आज मेरे पास सबकुछ है तो क्या मैं उसका दिखावा करूं? मै उसे अपने लोगों के साथ बांटना चाहता हूं.'

सादियो माने

बता दे कि सेनेगल के 27 साल के सादियो माने को हाल ही में अफ्रीका का 2019 का साल का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुना गया था. माने ने 2019 में 61 मैचों में 34 गोल दागने के अलावा 12 गोल करने में भी मदद की.

Last Updated : Feb 18, 2020, 12:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details