दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मोहम्मद सलाह सहित 30 खिलाड़ी अफ्रीका के शीर्ष फुटबॉल पुरस्कार की दौड़ में - मोहम्मद सलाह

मोहम्मद सलाह सहित 30 खिलाड़ियों को अफ्रीका के साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए नामित किया गया. सादियो माने और नाबी केइता भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

Mohamed Salah

By

Published : Nov 25, 2019, 12:23 PM IST

जोहानिसबर्ग:पिछली बार के विजेता मोहम्मद सलाह सहित 30 खिलाड़ियों को रविवार को 2019 के अफ्रीका के साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए नामित किया गया. इंग्लिश प्रीमियर लीग में खेलने वाले 10 फुटबॉलरों को इस सूची में जगह मिली है जिसमें सालाह भी शामिल हैं.

सादियो माने

लीवरपूल टीम के सलाह के साथियों सादियो माने और नाबी केइता को भी इस सूची में जगह मिली है. यूरोप की अन्य फुटबॉल लीग में खेलने वाले 12 खिलाड़ियों, एशियाई लीग में खेलने वाले पांच खिलाड़ियों और अफ्रीका में खेलने वाले तीन खिलाड़ियों को इस सूची में शामिल किया गया है.

मिस्र के सलाह की नजरें साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार की हैट्रिक पर टिकी हैं लेकिन इस बार सेनेगल के माने उन्हें पछाड़ सकते हैं जिन्होंने लीवरपूल के लिए सत्र में शानदार प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details