लिवरपूल: वर्ष के सबसे लंबी अवधि वाले दिन में लिवरपूल एवर्टन के खिलाफ जीत दर्ज करने में नाकाम रहा जिससे इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब जीतने का उसका इंतजार भी लंबा खिंच गया. दोनों के बीच का मुकाबला 0-0 पर खत्म हुआ.
लिवरपूल पिछले 30 साल से ईपीएल का खिताब नहीं जीत पाया है. वह इस समय खिताब जीतने की अच्छी स्थिति में है लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण उसका इंतजार तीन महीने बढ़ गया.
लीग की वापसी पर दर्शकों के बिना खेले गए मैच में एवर्टन ने उसे गोलरहित बराबरी पर रोककर उसका इंतजार बढ़ा दिया.
लिवरपूल हालांकि 23 अंक की बड़ी बढ़त के साथ शीर्ष पर है और अगर वह बुधवार को एनफील्ड में क्रिस्टल पैलेस पर जीत दर्ज कर लेता है और तो उसका खिताब जीतने का 30 साल से चला इंतजार समाप्त हो सकता है. लेकिन यह तभी संभव हो पाएगा जबकि बर्नले सोमवार को मौजूदा चैंपियन मैनचेस्टर सिटी को जीत दर्ज नहीं करने दे.