दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मोंटेरी को हराकर क्लब वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा लिवरपूल - लिबर्टाडोरेकी

क्लब वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में लिवरवूल ने मोंटेरी को 2-1 से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका मुकाबला फ्लेमेंगो के साथ होगा.

Liverpool
Liverpool

By

Published : Dec 19, 2019, 11:25 PM IST

दोहा:रोबटरे फीर्मिनो के इंजुरी टाइम में किए गए गोल की मदद से लिवरवूल ने मोंटेरी को 2-1 से हराकर क्लब वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया. फाइनल में शनिवार को खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में लिवरपूल का सामना कोवा लिबर्टाडोरेकी विजेता फ्लेमेंगो से होगा.

लिवरपूल ने बुधवार को खेले गए इस सेमीफाइनल मुकाबले में 11वें मिनट में नेबी कीता के गोल के दम पर 1-0 की बढ़त बना ली. हालांकि फ्लेमोंगो ने 14वें मिनट में ही रोजेलियो फ्यूनेस मोरी के गोल के सहारे 1-1 की बराबरी हासिल कर ली.

ट्वीट

इसके बाद दूसरे हाफ तक भी दोनों ही टीमें 1-1 से बराबरी पर थी. लेकिन फीर्मिनो ने इंजुरी टाइम में एलेक्जेंडर आर्नोल्ड के पास पर गोल विजयी गोल दागकर लिवरपूल को 2-1 से जीत दिला दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details