दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लिवरपूल के गोलकीपर एलिसन हुए चोटिल - इंग्लिश प्रीमियर लीग

इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 2019-20 सीजन में नॉर्विच सिटी के खिलाफ हुए मैच में लिवरपूल के गोलकीपर एलिसन बेकर चोटिल हो गए हैं.

Alison

By

Published : Aug 10, 2019, 12:47 PM IST

लिवरपूल : नॉर्विच सिटी के खिलाफ हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 2019-20 सीजन के पहले मैच में लिवरपूल के गोलकीपर एलिसन बेकर चोटिल हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्विच के खिलाफ मिली 4-1 की जीत के दौरान एलिसन के पांव में चोट लगी थी.

इस चोट के कारण ब्राजील के 26 वर्षीय खिलाड़ी चेल्सी के खिलाफ होने वाले सुपर कप के मुकाबले में भी नहीं खेल पाएंगे. यूरोपीय चैम्पियंस लीग और यूरोपा लीग के चैम्पियन के बीच सुपर कप के खिताब के लिए मुकाबला होता है.

मैच के दौरान चोटिल हुए एलिसन बेकर

बायर्न म्यूनिख ने एफसी रॉटेज-ईर्गन के खिलाफ दागे 23 गोल

लिवरपूल के कोच जुर्गन क्लॉप ने मैच के बाद कहा, "मुझे महूसस हुआ कि उन्हें किसी चीज ने हिट किया और ये एक अच्छा संकेत नहीं है. वह 14 अगस्त को होने वाले मैच के लिए तैयार नहीं होंगे."

सुपर कप के मैच में एलिसन की जगह एंड्रियन खेलेंगे. इस समर ट्रांसफर विंडो में एंड्रियन लिवरपूल में शामिल हुए थे. उन्होंने पूर्व गोलकीपर पोलैंड के शेजनी की जगह ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details