लिवरपूल : नॉर्विच सिटी के खिलाफ हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 2019-20 सीजन के पहले मैच में लिवरपूल के गोलकीपर एलिसन बेकर चोटिल हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्विच के खिलाफ मिली 4-1 की जीत के दौरान एलिसन के पांव में चोट लगी थी.
इस चोट के कारण ब्राजील के 26 वर्षीय खिलाड़ी चेल्सी के खिलाफ होने वाले सुपर कप के मुकाबले में भी नहीं खेल पाएंगे. यूरोपीय चैम्पियंस लीग और यूरोपा लीग के चैम्पियन के बीच सुपर कप के खिताब के लिए मुकाबला होता है.