दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

30 साल का इंतजार हुआ खत्म, लिवरपूल उठाएगी प्रीमियर लीग ट्रॉफी - लिवरपूल news

लिवरपूल बुधवार शाम को एनफील्ड में पहली बार प्रीमियर लीग ट्रॉफी उठाएगी. लिवरपूल 36 मैचों में 93 प्वॉइंट के साथ प्वॉइंट टेबल पर शीर्ष पर है.

Liverpool
Liverpool

By

Published : Jul 22, 2020, 12:26 PM IST

लिवरपूल: चेल्सी के खिलाफ आखिरी घरेलू मैच खेलने के बाद लिवरपूल बुधवार शाम को एनफील्ड में पहली बार प्रीमियर लीग ट्रॉफी उठाएगी.

लिवरपूल ने सात गेम रहते इस साल की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया था. चोटिल कप्तान जॉर्डन हेंडरसन 'द कोप' पर ट्रॉफी उठाने से पहले क्लब के दिग्गज केनी डगलिश खिलाड़ियों को पदक सौंपेंगे.

चेल्सी ने जैसे ही मैनचेस्टर सिटी को 2-1 से हराया लिवरपूल का 30 साल से चला आ रहा खिताबी सूखा खत्म हुआ. लिवरपूल ने आखिरी बार 1989-90 में प्रीमियर लीग का खिताब जीता था.

वीडियो

लिवरपूल 36 मैचों में 93 प्वॉइंट के साथ प्वॉइंट टेबल पर शीर्ष पर है. वहीं, 78 प्वॉइंट के साथ मैनचेस्टर सिटी दूसरे स्थान पर है.

लिवरपूल ने 7 मैच शेष रहते ही खिताब पर कब्जा कर लिया. ये किसी भी टीम द्वारा इतनी जल्दी खिताब सुनिश्चित करने का रिकॉर्ड भी बन गया है. इससे पहले ये खिताब मैनचेस्टर यूनाइटेड के नाम था. उन्होंने 1907-08 में 5 मैच बाकी रहते खिताब पर कब्जा किया था.

वैसे लिवरपूल की टीम पिछले सीजन भी खिताब जीतने के काफी करीब पहुंची थी लेकिन मैनचेस्टर सिटी से खिताबी मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा था.

लिवरपूल

लिवरपूल ने ऐसे समय में ये खिताब जीता, जब कोरोना वायरस के कारण लीग लगभग तीन महीने तक ठप रही और इसके बाद मैचों का आयोजन खाली स्टेडियम में किया जा रहा है.

स्टैमफोर्ड ब्रिज पर जब अंतिम सीटी बजी तो कुछ दर्जन दर्शक ही स्टेडियम के बाहर खड़े थे, लेकिन जल्द ही ये संख्या सैकड़ा पार कर गई और उन्होंने आतिशबाजी करके लिवरपूल की जीत का जश्न मनाया.

बता दें कि 132 साल के इतिहास में लिवरपूल का ये 19वां इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब है. सर्वाधिक खिताब जीतने की बात करें, तो लिवरपूल की टीम दूसरे स्थान पर है. मैनचेस्टर यूनाइटेड ने सर्वाधिक 20 बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details