दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लिवरपूल के बाकी बचे 4 मैचों में नहीं खेलेंगे हेंडरसन : क्लॉप - प्रीमियर लीग

इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) चैंपियन लिवरपूल के कप्तान जॉर्डन हेंडरसन घुटने की चोट के कारण लीग के बाकी बचे चार मैचों में नहीं खेल पाएंगे. कोच जुर्गेन क्लॉप ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की.

manager Jurgen Klopp, Liverpool captain Jordan Henderson
manager Jurgen Klopp, Liverpool captain Jordan Henderson

By

Published : Jul 11, 2020, 7:21 AM IST

लंदन : हेंडरसन प्रीमियर लीग में ब्राइटन के खिलाफ 3-1 की जीत में चोटिल हो गए थे. क्लॉप ने हालांकि कहा कि वो खुश हैं कि हेंडरसन को सर्जरी कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वो टीम के साथ प्रीमियर लीग की ट्रॉफी उठाने में सक्षम होंगे. लिवरपूल को अपना अगला मुकाबला बर्नले के खिलाफ शनिवार को खेलना है.

लिवरपूल के कप्तान जॉर्डन हेंडरसन

नए सीजन की शुरुआत करेंगे

क्लॉप ने इस मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हेंडो सभी बुरी खबरों से सबसे अच्छी संभावना हैं. ये एक घुटने की चोट है लेकिन किसी तरह की सर्जरी की आवश्यकता नहीं है. वो इस सीजन में और नहीं खेलेंगे लेकिन मैं काफी सकारात्मक हूं कि वो हमारे साथ नए सीजन की शुरुआत करेंगे.

हम सभी चिंतित थे जब हमने उन्हें बाहर जाते देखा और उन्होंने मैदान छोड़ दिया था लेकिन जब हमें खबर मिली तो ये हम सभी के लिए एक बड़ी राहत थी."

नया रिकॉर्ड बनाने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए

इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का खिताब पहले ही अपने नाम पर सुनिश्चित कर चुके लिवरपूल ने ब्राइटन को 3-1 से हराकर एक सत्र में सर्वाधिक अंक हासिल करने का नया रिकॉर्ड बनाने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए हैं. मैनचेस्टर सिटी ने 2018 में 100 अंक हासिल किए थे लेकिन जर्गेन क्लॉप की अगुवाई वाली लिवरपूल की टीम अगर बाकी बचे अपने चार मैचों में से तीन में जीत दर्ज करती है तो वो इस रिकॉर्ड को तोड़ देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details