दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्रीमियर लीग की चैंपियन बन लिवरपूल ने रचा इतिहास, 30 साल बाद मिली ये सफलता

चैंपियनशिप पर कब्जा जमाने के लिए गुरुवार से पहले लिवरपूल की टीम को महज एक जीत की जरूरत थी लेकिन मैनचेस्टर सिटी की हार से ये तय हो गया कि लिवरपूल की बढ़त को किसी टीम से खतरा नहीं है.

liverpool fans
liverpool fans

By

Published : Jun 26, 2020, 7:13 AM IST

लंदन:प्रीमियर लीग इतिहास में पहली बार लिवरपूल ने चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया है. हालांकि बीती रात लिवरपूल का कोई मुकाबला नहीं था. लेकिन चेल्सी के हाथों मैनचेस्टर सिटी की हार ने खिताब को लिवरपूल की झोली में डाल दिया.

चैंपियनशिप पर कब्जा जमाने के लिए गुरुवार से पहले लिवरपूल की टीम को महज एक जीत की जरूरत थी लेकिन मैनचेस्टर सिटी की हार से ये तय हो गया कि लिवरपूल की बढ़त को किसी टीम से खतरा नहीं है.

वैसे तो लिवरपूल ने इससे पहले 18 बार फुटबॉल लीग फर्स्ट डिवीडन जीता है लेकिन 1992 के बाद से ये जब इंग्लिश प्रीमियर लीग नाम पड़ा तबसे ये उनका पहला टाइटल है. इसलिए ये कारनामा 30 साल लंबे इंतजार के बाद दोहराया है.

लिवरपूल फैंस

टीम की इस कामयाबी का श्रेय कोच जर्गन क्लॉप को दिया जा रहा है. उनकी अगुवाई में टीम ने इस साल हैरतअंगेज प्रदर्शन किया है.

बता दें कि लिवरपूल अभी चैंपियंस लीग की डिफेंडिंग चैंपियन भी है.

कोरोना वायस महामारी के कारण इस साल खेल पर काफी असर पड़ा है जिसके बाद से प्रीमियर लीग के भी मैच रोक दिए गए थे. लेकिन अब वापस से इसे शुरू किया गया है जिसमें चेल्सी और सिटी के मैच के बाद लिवरपूल को चैंपियन घोषित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details