दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चैंपियंस लीग : लिपजिग को 2-0 से हराकर लिवरपूल क्वार्टर फाइनल में - Mohammad Salah

यूएफा चैंपियंस लीग के मुकाबले में लिवरपूल के लिए मोहम्मद सालेह ने 70वें मिनट में और सादिओ माने ने 74वें में गोल कर अपनी टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया.

चैंपियंस लीग
चैंपियंस लीग

By

Published : Mar 11, 2021, 12:58 PM IST

लंदन: लिपजिग को 2-0 से हराकर लिवरपूल यूएफा चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया है.

लिवरपूल ने मैच में गोल करने के कुछ मौके गंवाए लेकिन दूसरे हॉफ में कुछ ही मिनटों के अंदर किए गए दो गोल से उसने जीत हासिल की.

चैंपियंस लीग : बार्सीलोना से ड्रॉ खेलकर पीएसजी चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा

लिवरपूल और लिपजिग के बीच मुकाबला पहले हॉफ तक गोल रहित रहा और दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं.

इसके बाद दूसरे हॉफ में दोनों टीमों ने गोल करने के कोशिश की और लिवरपूल की ओर से मोहम्मद सालेह ने 70वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिला दी.

बढ़त हासिल करने के चार मिनट बाद ही लिवरपूल की तरफ से सादिओ माने ने 74वें में गोल कर टीम का स्कोर 2-0 कर दिया.

निर्धारित समय तक लिपजिग की ओर से कोई गोल नहीं होने के कारण लिवरपूल ने यह मुकाबला जीत लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details