लिवरपूल:इंग्लिश क्लब लिवरपूल ने बेल्जियम के फुटबॉल क्लब केआरसी गेंक को चैम्पियंस लीग के ग्रुप-ई के मैच में 2-1 से हरा अपने ग्रुप में पहला स्थान हासिल कर लिया है. इंग्लिश क्लब के चार मैचों में अब नौ अंक हो गए हैं.
लिवरपूल इटली के क्लब नापोली से एक अंक आगे है. जिसने मंगलवार को रेड बुल साल्जबर्ग के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला है.
गेंक इस टूर्नामेंट का सबसे कमजोर क्लब है इसलिए लिवरपूल के कोच जार्गन क्लोप ने अपने अहम खिलाड़ियों रोबेटरे फर्मिनो, सादियो माने, एंड्रयू रोर्बटसन को बेंच पर बैठा दिया था.