दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Champions League: लिवरपूल ने गेंक को 2-1 से हराया - केआरसी गेंक

रोबेटरे फर्मिनो, सादियो माने और एंड्रयू रोर्बटसन की गैरमौजूदगी में लिवरपूल ने चैम्पियंस लीग के मैच में केआरसी गेंक को 2-1 से हराया.

वीडियो

By

Published : Nov 6, 2019, 3:11 PM IST

लिवरपूल:इंग्लिश क्लब लिवरपूल ने बेल्जियम के फुटबॉल क्लब केआरसी गेंक को चैम्पियंस लीग के ग्रुप-ई के मैच में 2-1 से हरा अपने ग्रुप में पहला स्थान हासिल कर लिया है. इंग्लिश क्लब के चार मैचों में अब नौ अंक हो गए हैं.

लिवरपूल इटली के क्लब नापोली से एक अंक आगे है. जिसने मंगलवार को रेड बुल साल्जबर्ग के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला है.

गेंक इस टूर्नामेंट का सबसे कमजोर क्लब है इसलिए लिवरपूल के कोच जार्गन क्लोप ने अपने अहम खिलाड़ियों रोबेटरे फर्मिनो, सादियो माने, एंड्रयू रोर्बटसन को बेंच पर बैठा दिया था.

वीडियो

इंग्लिश क्लब ने 14वें मिनट में भी गोल कर बढ़त ले ली थी. जॉर्जियोनियो बिजनालडुम ने लिवरपूल के लिए गोल किया.

41वें मिनट में गेंक ने एमबावना समाटा के गोल के दम पर बराबरी कर लिवरपूल को बराबरी पर ला दिया.

हालांकि दूसरे हाफ में लिवरपूल ने बढ़त लेने में देरी नहीं की. 53वें मिनट में एलेक्स ओक्लेड चैम्बेरियन ने लिवरपूल के लिए दूसरा गोल कर दिया. उन्होंने ये गोल मोहम्मद सलाह की मदद से किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details