दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FA Cup: लिवरपूल ने एस्टन विला को हराया - Mohammad Salah

एफए कप के तीसरे राउंड के मुकाबले में लिवरपूल ने एस्टन विला को 4-1 से एकतरफा हराया. लिवरपूल के लिए सदियो माने, जॉर्जिनियो विजनाल्डम और मोहम्मद सालाह ने गोल दागे.

लिवरपूल
लिवरपूल

By

Published : Jan 9, 2021, 9:55 PM IST

लंदन: सदियो माने के दो गोलों के दम पर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की मौजूदा चैम्पियन लिवरपूल ने एफए कप के तीसरे राउंड में खेले गए मुकाबले में सात बार की विजेता एस्टन विला को 4-1 से हरा दिया.

एस्टन विला में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद क्लब ने गुरुवार को अपना ट्रेनिंग मैदान बंद कर दिया था और फिर शुक्रवार को लिवरपूल के खिलाफ खेले गए एफए कप के घरेलू मैच में वह सात अंडर-23 और चार अंडर-18 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी थी.

सुदेवा दिल्ली को आई-लीग के अपने पहले मैच में मिली हार

इसके बावजूद मेजबान एस्टन विला को चौथे मिनट में ही गोल खाना पड़ा. लिवरपूल के लिए यह गोल माने ने किया. हालांकि 41वें मिनट में लुइ बेरी ने गोल करते हुए एस्टन विला को बराबरी दिला दी.

लेकिन इसके बाद जॉर्जिनियो विजनाल्डम के 60वें, माने के 63वें और मोहम्मद सालाह के 65वें मिनट में किए गए गोल की मदद से लिवरपूल ने 4-1 से जीत अपने नाम कर ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details