मेस्सी ने जीता 'बेस्ट गोल एवर' का खिताब, 12 साल पहले किया था करिश्मा - लियोनेल मेस्सी
लियोनेल मेस्सी को एक अनोखा सम्मान दिया गया है. 19 साल की उम्र में उन्होंने बार्सिलोना के लिए गेटाफे के खिलाफ एक शानदार गोल किया था जिसे अबतक का बेस्ट गोल बताया गया है.
messi
ब्यूनस आयर्स :अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी को एक अनोखा सम्मान दिया गया है. 19 साल की उम्र में उन्होंने बार्सिलोना के लिए गेटाफे के खिलाफ एक शानदार गोल किया था जिसे अबतक का बेस्ट गोल बताया गया है. 31 वर्षीय मेस्सी द्वारा किया गया वो गोल बेहद शानदार था और उन्होंने वो गोल बिना किसी की मदद से किया था. गोल न कर पाने के लिए मेस्सी को विरोधी टीम ने बहुत रोका लेकिन वे असफल रहे.
आपको बता दें कि 19 साल के मेस्सी उस वक्त अपने से ज्यादा अनुभवी खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहे थे. ये गोल कोपा डेल रे 2006-07 का है.
आपको बता दें कि 20 मार्च से ये प्रतियोगिता शुरू हुई थी जिसमें पुरस्कार के लिए चार गोल चुने गए थे. इन चार गोल में से तीन गोल मेस्सी के थे और एक गोल सर्गी रोबर्टो का था. इव चारों गोल में से मेस्सी के उस गोल को सर्वश्रेष्ठ बताया दिया जिसमें वे गेटाफे के खिलाफ खेल रहे हैं.